आरा : हल्की बारिश में ही हर शहर के कई मोहल्ले जलमग्न हो जा रहे हैं। बता दें कि छह साल से कठिनाई झेल रहे आखिरकार स्थानीय लोग का सब्र का बांध टूट गया और वह सड़कों पर आ गए। ताजा मामला आरा शहर के वार्ड नंबर-42 का है। जहां के स्थानीय लोगों ने आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को पश्चिमी ओवर ब्रिज के पास छह घंटे तक जाम कर दिया।
महापौर, उपमहापौर व वार्ड पार्षद से की गई शिकायत लेकिन हल्का सा पानी निकाल कर काम बंद कर दिया जाता है – लोग
लोगों ने बताया कि कई बार नगर निगम के महापौर, उप महापौर और वार्ड पार्षद को कहा गया लेकिन हल्का सा पानी निकाल कर काम बंद कर दिया जाता है। नगर निगम के अधिकारी मुर्दाबाद, मेयर मुर्दाबाद, उप महापौर मुर्दाबाद और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी नारे लगाए गए हैं। सड़क जाम के चलते तीन किलोमीटर तक लंबी कतार लग गया। सिपाही भर्ती परीक्षा में छात्रों को जाने में विलंब हुआ। साथ ही आरा सांसद और आरा विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।
यह भी पढ़े : बिहार में आज भी होगी भारी बारिश की अलर्ट, 6 जिलों में चेतावनी
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights