रांची: झारखंड में शराब की खुदरा बिक्री एक बार फिर निजी हाथों में सौंपने की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने एक सितंबर से नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा के साथ ही रांची में 150 शराब दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें 122 कंपोजिट (देशी+विदेशी) और 28 केवल देसी शराब की दुकानें शामिल हैं।
रांची में चयनित दुकानों में 10 को ‘प्रीमियम कैटेगरी’ में रखा गया है, जहां प्रतिदिन की बिक्री 10 लाख रुपए से अधिक होती है। इनमें अरगोड़ा, लालपुर, मोरहाबादी, कांके रोड, बूटी मोड़, सिंह मोड़, रातू रोड चौक, नामकुम बाजार, हरमू रोड और बुंडू शामिल हैं। इन दुकानों का सालाना ठेका मूल्य 11 से 12 करोड़ रुपये तय किया गया है।
450 करोड़ राजस्व वसूली का लक्ष्य
उत्पाद विभाग ने 1 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक की सात महीनों की अवधि में इन 150 दुकानों से 450 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभाग ने राज्य भर में चार हेल्प डेस्क बनाए हैं, जहां शराब कारोबार से जुड़े लोग लॉटरी प्रक्रिया, आवेदन और नियमों की जानकारी ले रहे हैं।
फिर सक्रिय हुआ शराब सिंडिकेट, बाहर के कारोबारियों की भी दिलचस्पी
तीन साल के अंतराल के बाद एक बार फिर शराब कारोबारियों को खुदरा व्यवसाय करने का अवसर मिलने जा रहा है। इसके चलते झारखंड सहित बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश से कई बड़े कारोबारी राज्य में ठेका लेने की तैयारी में जुट गए हैं। धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, जमशेदपुर, रामगढ़, चाईबासा, कोडरमा सहित बिहार से सटे जिलों के लिए लगातार पूछताछ की जा रही है।
सरकारी से निजी मॉडल की वापसी
गौरतलब है कि वर्ष 2019 से 2022 तक राज्य में शराब की खुदरा बिक्री निजी हाथों में थी, लेकिन मई 2022 में लागू उत्पाद नीति के बाद इसे झारखंड बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) ने अपने नियंत्रण में ले लिया था। अब एक बार फिर नई उत्पाद नीति लागू होने के बाद सरकार खुदरा कारोबार से हट रही है और निजी मॉडल में वापसी कर रही है।
थोक बिक्री और निगरानी सरकार के अधीन रहेगी
हालांकि खुदरा बिक्री निजी हाथों में होगी, लेकिन थोक बिक्री का नियंत्रण एवं निगरानी JSBCL के पास ही रहेगा। निजी दुकानदारों को शराब JSBCL के गोदाम से ही खरीदनी होगी। साथ ही ट्रैक एंड ट्रेस प्रणाली को प्रभावी बनाकर नकली और अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए विभागीय अधिकारी लगातार निगरानी करेंगे।
Highlights