मोतिहारी : बिहार में इन दिनों प्री-मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में और दक्षिण बिहार के भी कई जिलों में लगातार बारिश दर्ज की जा रही है। पटना मौसम विभाग की तरफ से आज यानी बुधवार को राज्य के सभी जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ कई जिलों में बारिश, गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि बिहार सहित पटना में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन में धूप तो रात में ठंडी हवा चलती हुई दिखाई दे रही है।
मोतिहारी शहर में सुबह के रात्रि का नजारा देखने को मिल रहा है
आपको बता दें कि राजधानी पटना सहित बिहार के करीब-करीब हर जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। साथ ही मौसम विभाग का अलर्ट भी जारी किया गया है। इस बीच मोतिहारी शहर सुबह ही मौसम का मिजाज बदला-बदला दिखा। मोतिहारी में सुबह के रात्रि का नजारा देखने को मिल रहा है। पूरा आसमान काले बदलों से घिरा हुआ है और घनघोर अंधेरा छा गया है। तेज हवा और काली घटाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। काले बदलों के कारण से पूरा शहर मे अंधेरा छाया हुआ है।
यह भी पढ़े : सूबे में आफत की बारिश! मौसम विभाग का इन जिलों में अलर्ट
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights