सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय लगातार एक्शन मोड में है। सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वय हो इसको लेकर डीएम लगातार जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों का दौड़ा कर रहे हैं। सीतामढ़ी के डीएम जिले में कराए जा रहे विकास योजनाओं की जांच भी कर रहे है और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई भी किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद डीएम अधिकारियों के टीम के साथ सीतामढ़ी के बाजपट्टी प्रखंड पहुंचे और विभिन्न योजनाओं के तहत सरकारी स्कूल और पंचायत में कराए जा रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि विकास योजनाओं में गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : जमीनी विवाद में फायरिंग, युवक को लगी गोली
यह भी देखें :
अमित कुमार की रिपोर्ट