Saturday, August 2, 2025

Related Posts

RG Kar New Update : ममता बनर्जी बोलीं – यह पश्चिम बंगाल है, यहां बांग्लादेश नहीं होगा

डिजीटल डेस्क : RG Kar New Updateममता बनर्जी बोलीं – यह पश्चिम बंगाल है, यहां बांग्लादेश नहीं होगा। RG Kar अस्पताल में बीते 8-9 अगस्त को मेडिकल छात्रा के रेप औ मर्डर की घटना के मामले में सोमवार को हुई सुनवाई के बाद अपराह्न में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी कातर स्वर और दर्द भरे लहजे में सामने आईं।

उन्होंने कहा – ‘यह पश्चिम बंगाल है, यहां बांग्लादेश नहीं होगा। इस घटना (RG Kar) को लेकर पूरी दुनिया में पश्चिम बंगाल का नाम बदनाम किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक हैश टैग ग्रुप जुटा है।

RG Kar New Update :

जिन्होंने यहीं पढ़ाई की, यहीं खाया-पीया और यहीं से कुछ लायक बने – वे आज एकतरफा बातें सुनकर पश्चिम बंगाल को बदनाम कर रहे हैं। उनको समझना चाहिए कि बांग्लादेश अगल राष्ट्र है और भारत अलग। यह बात वे अपनी दिमाग में रखना भूल गए हैं।

हम राष्ट्र के रूप में बांग्लादेश का सम्मान करते हैं और उनकी भाषा का भी। पश्चिम बंगाल में कोई भी घटना घटी या घटती है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हममें से कोई भी उसका समर्थन नहीं करता।’

RG Kar New Update : बोलीं मुख्यमंत्री – प्लीज काम पर लौटें जूनियर डॉक्टर

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसी क्रम में घटना के बाद से लगातार कार्य—बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के लिए कहा कि – ‘पूरे मामले पर लगाता चुप हूं…अकेली वेदना सहन कर रही हूं। …पुलिस को एक्शन लेने से मना कर रखा है।

…प्लीज आप सभी (जूनियर डॉक्टर) काम पर लौटें, ओपीडी चालू करें।

.. रोजाना रात को आप (जूनियर डॉक्टर) सड़कों पर रह रहे हैं। कई इलाकों में बुजुर्ग लोग भी रहते हैं और आंखों पर रोशनी चुभने पर उन्हें नींद नहीं आती।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का नियम है कि रात 10 बजे के बाद माइक न बजाएं लेकिन आप लोगों को उसके लिए भी कभी नहीं रोका और सब माफ कर दिया।

…अब तो एक महीने हो गए हैं। मेरा अनुरोध है…विनती कर रही हूं कि दुर्गोत्सव आ रहा है, प्लीज काम पर लौटिए। साथ ही सीबीआई से अनुरोध करूंगी कि जितनी जल्दी हो मामले में न्याय दिलाएं’।

RG Kar New Update :   Kolkata रेप – मर्डर केस में सामने आया नया मोड़, आरोपी ने मारी पलटी, कहा मैं..

RG Kar New Update : ममता ने बताया – पुलिस कमिश्नर कई बार अपना इस्तीफा लेकर आए

इसी क्रम में कई और जानकारियां भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साझा कीं। ममता बनर्जी बोलीं – कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद चलकर कई मेरे पास मिलने आए और हालात पर अपने इस्तीफे की पेशकश की। अभी 7 दिनों पहले भी वह आए थे अपना इस्तीफा लेकर।

सामने पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा उत्सव दुर्गा पूजा है। किसी नए को कमान सौंपे तो उन्हें पूरे मामले और इस शहर के मिजाज को समझने में समय लगेगा। ऐसे में जरा कुछ दिन और सब्र कर लें तो उसमें कौन सा पहाड़ टूट जाएगा।

RG Kar New Update :

आप लोग कह रहे हैं कि सबको बदलना होगा तो मैं भी कह देती हूं कि आपके 5 दावे पूरे कर सकती हूं तो 5 दावे नहीं भी मान सकती। अभी जो आंदोलन चल रहा है, उसमें शांति व्यवस्था के हालात पैदा हों तो क्या पुलिस उसे नहीं देखेगी, आप ही बताएं।

शुक्र मनाइए कि घटना के बाद से अब तक के हालात को संभाले रखा है। शांति व्यववस्था पुलिस ने बहाल रखा है, भले ही खुद चोटें खाईं और अपना खून बहने दिया लेकिन किसी नागरिक का खून नहीं बहने दिया।

क्यों भूल जाते हैं कि पुलिसवालों की भी अपनी दुनिया है और उनका भी अपना परिवार होता है। इस बात को भी जेहन में रखकर विचार करें।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe