Sunday, August 3, 2025

Related Posts

आरा की रिंकु देवी को राष्ट्रपति ने भेजा डिनर का न्योता

आरा : भोजपुर जिले के आरा नगर निगम के रिंकु देवी को राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस समारोह और राष्ट्रपति भवन में रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया है। रिंकू देवी को यह सम्मान प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PM Awas Yojana) के तहत बेहतरीन आवास निर्माण के लिए मिला है। वह राज्य भर के नगर निकाय क्षेत्र से दूसरी महिला हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। बिहार की रिंकु देवी को राष्ट्रपति भवन से स्वतंत्रता दिवस डिनर का न्योता मिला है। यह सिर्फ एक आम महिला की नहीं, बल्कि सरकारी योजना से सशक्त हुई नारी शक्ति की कहानी है। पीएम आवास योजना की लाभार्थी रिंकु देवी अब राष्ट्रीय सम्मान की प्रतीक बन गई हैं। यह साबित करता है कि सही योजना और प्रयास ज़िंदगी बदल सकते हैं।

रिंकू देवी को 15 अगस्त को भारत की महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान दिया जाएगा

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत उसके तमाम मानको को पूरा करने और आवास निर्माण उपरान्त उसमें रहने वाली लाभार्थी रिंकू देवी को 15 अगस्त को भारत की महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा सम्मान दिया जाएगा। लाभार्थी रिंकू देवी पति दूधनाथ चौधरी हनुमान टोला धरहरा वार्ड संख्या-33 के निवासी हैं जो स्वयं आंगनबाडी में सहायिका के तौर पर काम करती हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने और डिनर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है – रिंकू देवी

रिंकु देवी कहती हैं कि स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति से मिलने और डिनर कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला है, यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। पूरा मोहल्ला मेरे साथ खुश है। जो हमारे लिए गर्व की बात हैं जिसके लिए मैं आरा नगर निगम के महापौर इंदू देवी, नगर आयुक्त अंजू कुमारी, आवास सहायक कुमारी सुधा और अभियंता आलोक कुमार सहित अपने वार्ड के पार्षद का आभारी हूं। जिन लोगो के प्रयास से आज हमे भारतीय डाक द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा हमें 15 अगस्त 2025 को सम्मानित होने का स्वभाग्य प्राप्त हुआ है एवं उनके साथ रात्री भोजन का भी स्वभाग्य प्राप्त हुआ हैं। हमें वित्तीय वर्ष 2020-21 में आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ था। आवास निर्माण में मैने सभी मानकों के अनुरूप आवास योजना की दो लाख रुपए और कुछ राशि खर्च कर आवास का निर्माण करवाया। इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होने से यह बात साबित होती है कि अच्छे कार्य का परिणाम अच्छा ही होता हैं।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री को नीतीश मिश्रा ने स्वरचित पुस्तक ‘Bihar Hai Taiyar- A journey of Transformation 2005-2025’ की प्रथम प्रति भेंट की

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe