MADHEPURA पहुंचे राजद के उम्मीदवार चंद्रदीप, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

MADHEPURA

मधेपुरा: मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के राजद कोटे से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रोफेसर चंद्रदीप यादव शनिवार को लोकसभा का टिकट लेकर पटना से मधेपुरा पहुंचे जहां रास्ते में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। मधेपुरा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने मधेपुरा की धरती को प्रणाम किया फिर कार्यकर्ताओं के साथ शहर में घूम-घूम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेता उनके साथ थे।

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में NDA नेताओं की बैठक, मंगल पांडेय ने कहा ‘पिछली बार से अच्छी होगी जीत’

समर्थकों के द्वारा प्रोफेसर चंद्रदीप यादव एवं महागठबंधन के समर्थन में खूब नारेबाजी की जा रही थी। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रोफेसर चंद्रदीप यादव ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे बखूबी निर्वहन करुंगा। उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ने जो 17 महीने में काम करके दिखाया है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।

यह भी पढ़ें- GOPALGANJ में हथियार के साथ दो शूटर गिरफ्तार, मिली हत्या की सुपारी

महागठबंधन को मौका मिलेगा तो केंद्र में भी युवाओं को रोजगार मिलेगा और महंगाई भ्रष्टाचारी और बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा। मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि मधेपुरा लोकसभा की जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा।

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

MADHEPURA

MADHEPURA
MADHEPURA

Share with family and friends: