Tuesday, August 5, 2025

Related Posts

पीएम मोदी को लेकर राजद नेता का विवादित बयान, विडियो वायरल……

Bokaro- बोकारो राष्ट्रीय जनता दल के एक नेता का सनकी भरा विवादित बयान अब उसकी मुसीबत का कारण बन गया है। नेता ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी को गोली मार देंगे। अब नेता जी की यही बोली उनके लिए गले की फांस बन गई है और नेताजी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

बाबूलाल मरांडी ने जताई आपत्ति

नेताजी का बयान वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को आधार बनाकर झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड के कोडरमा में आईडीआई गठबंधन की बैठक में राजद के नेता अवधेश सिंह यादव मोदी जी गोली मारने की बात कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-मांडू विधायक जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अमर बाउरी का बड़ा बयान, कहा…… 

अपनी हार को करीब आते देख ठगबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता अपनी मानसिक संतुलन खो बैठे हैं ‌आईडीआइ गठबंधन चाहे जो षड्यंत्र रच ले, मोदी जी के साथ उनका 140 करोड़ का परिवार खड़ा है। उन्होंने झारखंड पुलिस के डीजीपी से कहा है कि इसका संज्ञान ले।

अपराधी को जेल की हवा खिलाएं पुलिस 

आदरणीय प्रधानमंत्री जी को गोली मारने की बात करने वाले अपराधी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल की हवा खिलाएं। राजद की इस बैठक का कुछ अन्य वीडियो भी मिले हैं जिसमें बैठक के दौरान राजद नेताओं का आक्रोश साफ-साफ झलकता है।

ये भी पढ़ें-क्या विधायक अम्बा प्रसाद के करीबी पंकजनाथ से ईडी आज खुलवाएगी राज…… 

मणिपुर की घटना, पहलवान के साथ अनैतिक काम करनेवाले को सम्मानित करने पर नेता मोदी पर विफर रहे थे। नेताओं ने पत्रकारों को यह नसीहत भी दी की जो सवाल सत्ता से पूछना चाहिए था, उसे ना पूछ कर पिछले 10 साल से मीडिया के लोग विपक्ष से पूछ रहे हैं।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe