पटना: बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडेय ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि लालू जी का परिवार अब कहीं रहा ही नहीं है। जनता के बीच राष्ट्रीय जनता दल नहीं है। पिछली बार राजद शून्य पर आउट हुआ था और इस बार फिर से शून्य पर ही आउट होगा। इसलिए अब राजद से जुड़े कोई भी नेता सिर्फ अनर्गल बयान दे रहे हैं ताकि मीडिया में बने रहें और चुनाव के वक्त जनता मीडिया के माध्यम से उनका चेहरा देख सके।
Highlights
उनका उद्देश्य ही है की किसी तरह से मीडिया में बने रहें। राजद के नेता एक बार फिर से हताश हो गए हैं क्योंकि बिहार में एनडीए एकतरफा जीत रहा है। वहीं स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर मंगल पांडेय ने कहा कि जो गलत लोग होते हैं और उनकी संगति में रहने वाले गलत लोगों के काम उन्हें दिखाई नहीं देता है। इस मामले में कांग्रेस, राजद या कोई भी अन्य सहयोगी दल के नेता एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।
राज्यसभा सांसद के साथ इतनी बड़ी घटना हुई और बड़े सियासी नेता चुप्पी साधे बैठे हैं मतलब है सबको मालूम है कि उन्होंने गलती की है और उनकी चुप्पी बता रही है कि ये बात सत्य है। वहीं शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के निर्णयों को लेकर मंगल पांडेय ने कहा कि मामले में जो भी अधिकारी हैं उनपर सरकार का ध्यान है। शिक्षक हमारे समाज को शिक्षा देते हैं और समाज को आगे बढ़ाने में उनकी बड़ी भूमिका रहती है। हमारा स्नेह हमेशा शिक्षकों के साथ रहा है। अगर कोई अधिकारी शिक्षक को कठिनाई दे रहा है तो हम उसे नहीं होने देंगे।
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
JDU ने तेजस्वी से पूछा सवाल, तेजस्वी ने लालू को क्यों किया है राजनैतिक रूप से नजरबंद?
RJD RJD RJD RJD
RJD