पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन विपक्ष ने 65% आरक्षण व्यवस्था दुबारा लागू करने की मांग और स्मार्ट प्रीपेड मीटर का विरोध किया। विपक्ष के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विधानसभा के दरवाजे पर हाथ में तख्ती लेकर नारेबाजी की। इस दौरान विरोध करने के मामले में राजद विधायक राकेश रौशन ने कहा कि हमलोग जातीय गणना के रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण के बढे हुए दायरा को लागू करने की मांग को लेकर हमलोगों ने प्रदर्शन किया है।
सरकार की मंशा है कि आरक्षण के मामला को सुप्रीम कोर्ट में छोड़ दी है और अपने काम का इतिश्री समझ रही है। बढे हुए आरक्षण का दायरा इसलिए लागू करना जरुरी है कि अभी आने वाले दिनों में जो भर्तियां होनी है उसमे अगर आरक्षण का दायरा नहीं बढ़ाया जायेगा तो राज्य के गरीब, दलित और पिछड़ों को फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए आज हमलोग संविधान दिवस के अवसर पर आरक्षण के दायरा को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बिहार सरकार अगर चाहेगी तो अध्यादेश लाकर एक बार फिर आरक्षण की नई व्यवस्था लागू कर सकती है। हमलोग चाहते हैं आरक्षण बिल को पुनर्संशोधन कर विधानसभा में लाया जाये।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Smart Prepaid Meter के बैलेंस पर अब मिलेगा ब्याज, बिल भरने पर मिलेगी छूट भी…
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
RJD MLA RJD MLA RJD MLA
RJD MLA