पटना/बाढ़/नालंदा : बिहार में पिछले कुछ दिनों से स्मार्ट मीटर का मुद्दा काफी गरम है। वहीं इसको लेकर आज यानी एक अक्टूबर को राजद पार्टी की ओर से राज्यभर के जिला मुख्यालय पर बिहार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। पटना सिटी में राजद के कई नेता स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध कर रहे हैं। वहीं विरोध का सामना बिजली विभाग को उठानी पड़ रही है। एक तरफ बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर सियासत भी गरम है। वहीं सरकार स्मार्ट मीटर के फायदे गिना रही है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के लोगों ने इसके खिलाफ आनंदोलन छेड़ दिया है।
दरअसल, बिजली कंपनियां पूरे राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर चुकी है। सरकार के आदेश पर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। हालांकि कई जगहों से इसके विरोध की खबरें सामने आई है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनके बिजली का बिल बढ़ जाएगा। वहीं विपक्ष इसे बिजली कंपनी और सरकार की साजिश करार दे रही है। स्मार्ट मीटर उखाड़ फेंकने को लेकर आज विपक्ष के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें उन्होंने मांग रखी है कि गरीब को स्मार्ट मीटर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनाप-शनाप बिजली के बिल उठ रहे हैं। जिसका राजद समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया है।
स्मार्ट मीटर के विरोध में राज्य स्तरीय प्रखंड मुख्यालय पर शामिल हुए राजद के कई बड़े नेता
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर स्मार्ट मीटर हटाए जाने की मांग को लेकर राज्य स्तरीय प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित धरना कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव बिनु यादव और प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित वरिष्ठ नेता फुलवारीशरीफ के प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम में शामिल हुए। वक्ताओं ने कहा बिहार की सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर कहीं ना कहीं गरीबों और आम लोगों को लूट रही है और जबरिया स्मार्ट मीटर लगाकर कंपनियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है, जबकि सरकार का काम होता है आम जनों के हितों की रक्षा करना और आम जनों को सुविधा प्रदान करना।
धरना की अध्यक्षता सरवन कुमार यादव ने की। इस अवसर पर विधायक गोपाल रविदास, पूर्व विधायक उदय मांझी, अरुण कुमार सिंह, देवकिशुन ठाकुर कौसर खान, अशोक यादव, मो. गोल्डन, मोहम्मद आसिफ, लड्डू, दीपक मांझी, हरि नारायण यादव और सुरेंद्र यादव सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे। धरने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौपा गया।
बाढ़ में स्मार्ट मीटर को लेकर राजद ने प्रदर्शन किया
वहीं स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद के राज्यव्यापी आंदोलन का मोकामा और घोसवरी प्रखंडों में व्यापक असर रहा। घोसवरी प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद राम और वरिष्ठ नेता बहादुर पासवान के नेतृत्व में धरना दिया गया। राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर का तीव्र विरोध किया और नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। राजद कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर को गरीबों का शोषण वाला कदम बताया और नहीं लगाने का ऐलान कर दिया।
यह भी देखें :
स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, मीटर को बताया चीटर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आवाहन पर पूरे बिहार में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नालंदा जिले के बिहारशरीफ मुख्यालय पर राजद के द्वारा महाधरना दिया गया। महाधरना को संबोधित करते हुए युवाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है। आज पूरे बिहार की जनता से स्मार्ट पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है।
राज्य की सरकार बिहार में स्मार्ट मीटर लगाकर गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। यह स्मार्ट मीटर नहीं बल्कि स्मार्ट चीटर है।उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब तक गरीबों को शिक्षा, रोजगार और उचित कमाई नहीं मिलेगी, तब तक यह स्मार्ट मीटर किस काम का। राजद नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस अत्याचारी नीति को जारी रखा तो आने वाले समय में राजद एक बड़े जन आंदोलन की शुरुआत करेगा।
यह भी पढ़े : स्मार्ट मीटर को लेकर आज सड़क पर उतरेगी RJD-कांग्रेस
उमेश चौबे, राजा कुमार और विकास कुमार की रिपोर्ट