पटना: कल से जदयू (JDU) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नई दिल्ली में होगी। जदयू की बैठक को लेकर बिहार में राजनीति काफी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि नीतीश का कमान किसी और नेता को सौंप सकते हैं। इसके साथ ही कई अन्य तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं। विगत दिनों राज्य सरकार में नेतृत्व को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान के बाद तो मानो बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है।
हालांकि जदयू और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व एनडीए में सब कुछ ठीक होने की बात कह रहा है। इस बीच राजद ने जदयू की बैठक को स्वाभाविक बैठक बताया साथ ही भाजपा पर जदयू को आईना दिखाने की भी बात कही। राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भाजपा अब जदयू को आइना दिखा रही है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में उनका चेहरा होगा। इस बात से जदयू का असहज होना स्वाभाविक है। जदयू नीतीश कुमार की पार्टी वे जो भी निर्णय लेना चाहेंगे ले सकते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं तो इतना जानता हूं कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में किसी की नहीं सुनी और गठबंधन के सभी दलों को लॉलीपॉप थमा दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अभी कई पार्टियों को तोड़ेगी। वहीं जदयू की बैठक में नीतीश कुमार के बड़े फैसले लेने के सवाल पर शक्ति सिंह यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जब पिछले 18 वर्षों में कोई बड़ा फैसला नहीं ले सके तो अब क्या लेंगे। यह तो अब कल की बैठक में पता चलेगा कि पार्टी का अध्यक्ष किसे बनाया जाता है।
यह भी पढ़ें- JDU की बैठक पर BJP ने कहा सब को है बैठक करने का अधिकार
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
JDU JDU JDU JDU
JDU
Highlights

