मधेपुरा : मधेपुरा जिले के घैलाढ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा लक्ष्मणियां और घैलाढ के बीच स्थित मुख्य सड़क पर हुआ। मृतका की पहचान सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर निवासी सतेंद्र सिंह की पत्नी सुरेश्वरी देवी के रूप में हुई है।
टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह अपने बेटे दिवाकर कुमार के साथ बाइक पर गम्हरिया के जीवछपुर जा रही थीं, तभी सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश्वरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सूचना पर पुलिस को बुलाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़े : युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, परिजनों में आक्रोश
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights

