Road Accident: यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, चार की मौत, चालक समेत दो लापता

Road Accident

Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मस्सू-पड्डर इलाके में छह यात्रियों को ले जा रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इसमें चार लोगों की मौत हो गई और चालक सहित दो लापता है। रेस्क्यू टीम लापता व्यक्तियों की खोज के लिए काम कर रही है। घटना शनिवार देर रात को हुई।

Road Accident: गाड़ी के खाई में गिरने से चार की मौत

वहीं घटना पर केंद्रीय मंत्री और उधमपुर से सांसद जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में यात्रा कर रहे 4 यात्रियों की मौत हो गई। चालक सहित दो अन्य लोगों का अभी तक पता नहीं चला है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। बचाव दल तैनात कर दिए गए हैं और मुझे नियमित अपडेट मिल रहे हैं।”

इससे पहले दिसंबर महीने में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर के बलनोई इलाके में सेना का एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था, जिसमें पांच सैनिक मारे गए थे और पांच अन्य घायल हो गए थे।

Share with family and friends: