Road Accident: खाई में गिरी यात्रियों से भरी जीप, 8 लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

Road Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Road Accident: राहत-बचाव में जुटा प्रशासन

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग, और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और घायलों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन की ओर से मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और घायलों की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त जीप मुवानी से बोकटा गांव की ओर जा रही थी। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। पिथौरागढ़ की एसपी ने इस भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img