Dhanbad breaking- बैंक मोड़ स्थित गुरुद्वारा के सामने मुथुट फिनांस में डकैती करते लूटरों का पुलिस से मुठभेड़ हो गया.
Highlights
इस मुठभेड़ में एक लटूरे का घटनास्थल पर ही मार गिराया गया, जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया.
अपराधियों की संख्या पांच बतलायी जा रही है, लेकिन दो अपराधी भागने में सफल रहें.
सभी लूटरे बिहार के लखीसराय जिले के हैं.
मुथुट फिनांस में डकैती की खबर सुन कर मौके पर पहुंची थी पुलिस
डकैतों के साथ एनकाउंटर की खबर पाकर मौके पर भारी जुट गयी.
पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फिंगर प्रिंट एक्पर्ट को भी बुलाया लिया गया है.
बतलाया जा रहा है कि ज्योंही बैंक मोड़ थाना प्रभारी को इस बात की सूचना मिली कि
डकैतों के द्वारा मुथुट फिनांस में डकैती की जा रही है, वह पैदल ही घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ें.
अभी वह डकैतों को देख ही पाते की सामने से गोलीबारी शुरु हो गयी.
इसके बाद एक-47 की एक से एक डकैत मारा गया, बाद में दो को जीवित गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन किसी प्रकार भागने में सफल रहें.
लुटेरों ने बैंक के भीतर मुथुट फिनांस के मैनेजर विक्रम राज के साथ मारपीट भी की है.
हालांकि लूट को अंजाम देने में सफल नहीं रहे.
इसके पहले ही जेवर दूकानों में हाथ साफ कर चुके हैं डकैत
बता दें कि 2 दिन पूर्व ही बैंक मोड़ थाना और धनसर थाना के बीच गुंजन ज्वेलर्स में अपराधियों ने 50 लाख का जेवर को लूट लिया था.
उस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.
लेकिन उस घटना के बाद अपराधियों का हौसला बढ़ गया और उनके द्वारा लूट की दूसरी घटना को अंजाम देने की कोशिश की गयी.
जिसमें ये एक अपराधी मारा गया जबकि दो गिरफ्तार किया गया.
तत्काल पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
माना जा रहा है कि जल्द ही दूसरे अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
रिपोर्ट- राजकुमार