Sunday, September 28, 2025

Related Posts

RPF ने 2 संदिग्ध को पकड़ा, जांच में मिला दर्जनों पेंड्रोल क्लिप

मोतिहारी : इस वक्त एक बड़ी खबर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर से सामने आई है। जहां रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के कुंडवा चैनपुर स्टेशन के बगल के पास से दो संदिग्ध युवक को आरपीएफ ने पकड़ा है। जिसके पास से रेल ट्रैक का दर्जनों पेंड्रोल क्लिप मिला है। अनुमान ये लगाया जा रहा है कि दोनों युवक के द्वारा रेल ट्रैक का पेंड्रोल क्लिप खोल दिया गया ताकि कोई बड़ी घटना घट सके। हलाकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया ये भी जाता है कि गिरफ्तार दोनों युवक मदरसे के छात्र भी हैं। रेल पुलिस दोनों युवक को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट में रखकर पूछताछ में जुटी हुई है।

RPF ने कहा- कुछ युवक रेल ट्रैक पर घूम रहे हैं, ट्रैक का निरीक्षण करने निकले कर्मचारी तो…

इस संबंध में बताया जाता है कि आरपीएफ को ये सूचना मिली थी की कुछ युवक रेल ट्रैक पर घूम रहे हैं। जिसके बाद रेल ट्रैक का कर्मचारी ट्रैक का निरीक्षण करने निकले। इस बीच कुछ युवक हाथ में झोला लिए घूम रहा था और जब देखा की रेल कर्मचारी आ गए तो वे लोग झोला फेंक कर भागने लगे। इस बीच कुछ लोग तो भाग निकले पर दो युवक पकड़ा गया। जिसके बाद मौके पर आरपीएफ पहुंची और जब सघन तलाशी लिया गया तो युवकों के पास से दर्जन भर रेल ट्रैक का पेंड्रोल क्लिप मिला। जिसके बाद पुलिस के होश उड़ गए कि आखिर यह सामान इन युवकों के पास से कैसे आया। आरपीएफ का कहना है कि क्या किसी बड़ी घटना को आजम देने के लिए कोई हरक्क्त किया गया है। बहरहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : अमेरिकी नागरिक एटान बेन गिरफ्तार

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe