बाघमाराः कतरासगढ़ स्टेशन में आरपीएफ (RPF) ने मौर्य एक्सप्रेस से उतरे यात्री को शराब से भरे बैग के साथ पकड़ा. शराब तस्कर को आरपीएफ पोस्ट ले जाने के दौरान शराब तस्कर ने आरपीएफ पर आचनक हमला कर दिया. इस बीच हाथापाई भी हुई. जिसका फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार हो गया. लेकिन शराब से भरी बैग आरपीएफ के हाथ में ही रह गया. आरपीएफ शराब से भरी बैग को आरपीएफ ने जब्त कर लिया.
रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी















