Thursday, September 11, 2025

Related Posts

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन में विस्फोट, आरपीएफ कांस्टेबल की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह ट्रेन में विस्फोट से एक आरपीएफ कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और अफरातफरी की स्थिति बनी। रेलवे स्टाफ ने विस्फोट में घायल कांस्टेबल विनोद कुमार को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रेन में विस्फोट

वलसाड एक्सप्रेस के S-8 के शौचालय में लगी आग

बताया गया कि विस्फोट मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह पहुंची वलसाड एक्सप्रेस में हुआ। विस्फोट की घटना सुबह साढ़े छह बजे हुई। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के कुछ देर बाद ट्रेन की एस-आठ बोगी के शौचालय में आग लपटें निकलती हुई दिखीं। आग की सूचना रेलवे और आरपीएफ की टीम को मिली तो वे तत्काल मौके की ओर दौड़े। वे आग पर काबू पाने में जुटे। आरपीएफ जवान विनोद कुमार भी आग पर काबू पाने के लिए पहुंचे हुए थे।

सिलेंडर का लॉक खोलते ही हुआ ब्लास्ट

आरपीएफ कांस्टेबल विनोद ने फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक फायर सिलेंडर खत्म हो गया लेकिन आग की लपटें कम नहीं हुई। तभी उन्होंने दूसरे फायर सिलेंडर से आग पर काबू पाने की कोशिश की। उसी क्रम में सिलेंडर का लॉक खोलने के दौरान ही सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ ही कांस्टेबल लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर विस्फोट के बाद लोग भागने लगे। चंद मिनटों तक अफरातफरी की स्थिति रही और लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। ट्रेन में सवाल यात्रियों में भी भगदड़ की स्थिति बनी और चीख-पुकार मच गई।

 ट्रेन में विस्फोट – बिहार के ही आरा निवासी था मृत कांस्टेबल

आरपीएफ ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। मुजफ्फर रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल विनोद कुमार बिहार राज्य के ही आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। बीते दो साल से वह मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। टीम ने उनके परिवार को सूचना दे दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ट्रेन में विस्फोट

 ट्रेन में विस्फोट – शॉर्ट सर्किट से ट्रेन में लगी थी आग

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह पहुंची वलसाड एक्सप्रेस की जिस बोगी एस-8 में ब्लास्ट होने घटना हुई उसमें पहले आग लगी थी। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरंभिक जांच में मिला है कि बोगी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी। आरपीएफी की टीम आग पर काबू पाने में जुट गई। उसी वक्त कांस्टेबल विनोद कुमार छोटा फायर सिलेंडर ( फायर एक्सटिंग्विशर) लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे तो फायर सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe