2000 रुपए के नोटबंदी से भाजपा के पूंजीपतियों को लाभ, आम जनता को होगी परेशानीः मनोज पांडे

रांचीः रिजर्व बैंक की द्वारा 2000 रुपए के नोट के सर्कुलेशन बंद करने की घोषणा के बाद से ही सत्ताधारीयों की प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है. इसी बीच झामुमो नेता मनोज पांडे ने भी नोटबंदी पर बयान देते हुए कहा कि इस फैसले से आम लोगों की परेशानी बढ़ेगी. जबकि भाजपा के पूंजीपति मित्रों को लाभ मिलेगा. 2016 की नोटबंदी को भी जेएमएम ने गलत फैसला बताया था. वित्त मंत्री की सूझबूझ पर भी झामुमो ने सवाल उठाए.2000 रुपए के नोट अब सर्कुलेशन से बाहर

क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने लिया फैसला

रिजर्व बैंक ने 19 मई को एक बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को वापस ले लिया था. इसके बाद अब 2000 रुपए के नोट चलन में नहीं होंगे. हालंकि 30 सितंबर तक नोट को बैंक से बदला जा सकता है. क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने ये बड़ा फैसला लिया है. भारतीय रिजर्व बैंक के नए फैसले के मुताबिक, ये नोट 30 सितंबर 2023 के बाद जारी नहीं होंगे.

Share with family and friends: