एस के राजीव
पटना: बिहार में नीतीश एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने आधी आबादी को वास्तविक अधिकार देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है तभी तो चाहे स्थानीय निकाय का मामला हो या फिर पंचायत का नीतीश ने 50 प्रतिशत और सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को यह बताने की कोशिश की है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी होगी इसको उतनी ही भागेदारी भी मिलेगी। यही वजह है कि नीतीश को महिलायें चुनाव में थोक भाव में वोट भी करती हैं।
अब एक बार फिर नीतीश ने यह निर्णय लिया है कि वे 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सिर्फ महिलाओं से मिलने उनके बीच जायेंगे और उनकी समस्याओं को खुद समझने की कोशिश करेंगे ताकि आने वाले दिनों में उन्हें और अधिक स्वाबलंबी बनाया जा सके। इसके लिये नीतीश कैबिनेट ने 225.78 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये हैं। इस कार्यक्रम का नाम ‘महिला संवाद’ रखा गया है। इसके लिये अगले माह यानी दिसंबर से नीतीश से बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र के 534 प्रखंड का दौरा शुरू करेंगे।
दरअसल में बिहार में 2025 के अक्टूबर में चुनाव होने है जिसके लिये हरेक दल अभी से अपनी रणीति बनाने में जुटा है और इसी के तहत नीतीश भी महिलाओं से संवाद कर एक बार फिर उन्हें यह बताने की कोशिश करेंगे कि बिहार में महिलाओं के लिये नीतीश से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- CM कल करेंगे 6199 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, प्रशासनिक तैयारी पूरी
CM Nitish CM Nitish CM Nitish
CM Nitish