रूपेश पांडेय के परिजनों ने की सीएम से मुलाकात, सीबीआई जांच की मांग
रांची : रूपेश पांडेय के परिजनों ने की सीएम से मुलाकात-
बरही के करियातपुर निवासी दिवंगत रुपेश पांडे की माता उर्मिला पांडे एवं पिता सिकंदर पांडे ने मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री से रुपेश पांडे की मां ने दिवंगत पुत्र के लिए न्याय मांगा.
परिजनों ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया,
जिससे उनके पुत्र को न्याय मिल सके.
मुख्यमंत्री ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार इस पर निर्णय लेगी.
रूपेश मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने रूपेश की मां के स्थायी जीवन यापन की व्यवस्था हेतु उपायुक्त हजारीबाग को निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन हजारीबाग द्वारा
उर्मिला देवी की स्थायी आजीविका हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इस मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं अन्य उपस्थित थे.
बता दें कि हजारीबाग के बरही में 6 फरवरी को सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र रूपेश पांडेय की हत्या हो गई थी. इसके बाद प्रदेश के चार जिले हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह व चतरा में 37 घंटे के लिए प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया था.
मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लोकसभा में संजय सेठ ने उठाया सवाल
झारखंड में बढ़ रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर रांची के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में मामला उठाया. इस दौरान सांसद संजय सेठ ने हजारीबाग में मॉब लिंचिंग का शिकार हुए रूपेश पांडेय हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की. संजय सेठ ने कहा कि झारखंड में भीड़ के द्वारा हिंसा, मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. अभी 2 दिन पहले हजारीबाग में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में शामिल किशोर रूपेश पांडे की हत्या जुलूस से खींच कर, कर दी गई, और कानूनी कार्रवाई के बजाय राज्य सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करवा दी.
संजू प्रधान की भी हुई थी हत्या
कुछ दिन पूर्व सिमडेगा में एक युवक संजू प्रधान की घर से खींचकर जमकर पिटाई की गई. परिवार के सामने ही भीड़ ने जिंदा जला दिया. आश्चर्यजनक बात यह रही कि पुलिस इन घटनाओं में मूकदर्शक बनी रही. सिमडेगा की घटना में तो पुलिस वीडियो बनाती रही. सरकार और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस
मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान रुपेश पांडे की हत्या के खिलाफ भाजपा ने राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है. आज प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची में मशाल जुलूस निकाल कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी. भाजपा कार्यकर्ता रुपेश के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थें.
दीपक प्रकाश ने साधा था निशाना
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार मॉब लिंचिंग में भी तुष्टिकरण कर रही है. राज्य में विधि व्यवस्था की पूरी तरह भयावह है. प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है. राज्य में मॉब लिंचिग की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. आदिवासी, महिला और दलित कोई सुरक्षित नहीं है. अब तक राज्य में 10 से अधिक मॉब लिंचिग की घटना हो चुकी है. रूपेश पांडेय की राज्य को शर्मशार करने वाली घटना है.
रिपोर्ट: मदन सिंह