रांचीः जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद सद्दाम हुसैन को ईडी ने आज पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पेशी के बाद ईडी को सद्दाम हुसैन से पूछताछ के लिए 4 दिनों का मिला रिमांड मिला है। हालांकि कोर्ट ने पूछताछ के लिए कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड अवधि मांगी थी।
13 अप्रैल को ईडी ने किया था गिरफ्तार
बता दें कि बीते वर्ष 13 अप्रैल को ईडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाले मामले में सद्दाम हुसैन, अफसर अली, इम्तियाज खान, प्रदीप बागची, भानु प्रताप प्रसाद समेत अन्य को किया गिरफ्तार था। इस मामले में फिलहाल चार्जसीट दाखिल हो चुकी है।