खगड़िया : बिहार के खगड़िया जिले में महादलित होना अपराध है। साहेब वेवजह पीटा जाता है। थाने में मामला दर्ज नहीं किया जाता है। थक हार कर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया जाता है। कहने को तो बिहार में सुशासन की सरकार है लेकिन एक महादलित पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध प्रशासन ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है। घटना खिरनिया गांव का है जहां कुछ महादलित को वेवजह पीटा जाता है। जिसके खिलाफ में मानसी थाने में आवेदन दिया जाता है लेकिन वर्तमान थाना अध्यक्ष द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। हमने अनुसूचित जाति थाने में आवेदन देने पहुंचे तो वहां आवेदन लेने से इनकार किया गया। पीड़ित परिवार गुहार लगाने के लिए एसपी महोदय के पास पहुंची तो पुलिस कप्तान ने भरोशा दिलाया कि थाने से बात कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : अधूरे पुल को पूरा करने हेतु फरकियावासी ने किया प्रदर्शन, कहा- पुल नहीं तो वोट नहीं
यह भी देखें :
राजीव कुमार की रिपोर्ट