Samastipur: सदर अस्पताल में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां एक BPSC शिक्षिका और उनके लोको पायलट पति के बीच मारपीट हुई। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पति को पत्नी द्वारा पीटे जाते हुए देखा जा सकता है।
Samastipur: शिक्षिका ने पति को पीटा
पति ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से अफेयर चल रहा है, जिसके कारण वह पिछले एक साल से उनसे अलग रह रही है। पति ने कहा, “मैंने ही अपनी पत्नी को पढ़ाया था, उसे नौकरी दिलाई, लेकिन जैसे ही उसकी नौकरी लग गई, वह मुझसे दूर चली गई और अब उसके अफेयर के चलते हमारी शादी में तनाव आ गया है।”
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पत्नी अस्पताल में अपने पति को गुस्से में आकर थप्पड़ मार रही है, जबकि पति अपनी बात रखने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब लोग इस घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
Highlights




































