Friday, September 26, 2025

Related Posts

शाहरुख खान पर समीर वानखेड़े का मानहानि केस, नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज भी निशाने पर

Desk. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर और वर्तमान में आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक मानहानि याचिका दायर की है। यह याचिका अभिनेता शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान, उनकी कंपनी Red Chillies Entertainment Pvt. Ltd., और OTT प्लेटफॉर्म Netflix के खिलाफ है।

‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर वानखेड़े की आपत्ति

समीर वानखेड़े का कहना है कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ उनके खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और झूठी बातें फैला रही है। यह सीरीज Red Chillies Entertainment द्वारा निर्मित है। वानखेड़े का आरोप है कि इसमें नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली एजेंसियों की छवि को जानबूझकर नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया है।

‘छवि को किया गया खराब’- समीर वानखेड़े

वानखेड़े ने याचिका में कहा है कि यह सीरीज विशेष रूप से उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से बनाई गई है, जबकि उनका नाम समीर वानखेड़े बनाम आर्यन खान केस में पहले से ही चर्चा में है। यह मामला वर्तमान में बॉम्बे हाई कोर्ट और NDPS विशेष अदालत, मुंबई में विचाराधीन है।

राष्ट्रीय प्रतीक का कथित अपमान

IRS अधिकारी ने सीरीज के एक सीन पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें एक किरदार को “सत्यमेव जयते” बोलने के तुरंत बाद मिडिल फिंगर दिखाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान बताया है और कहा है कि यह Prevention of Insults to National Honour Act, 1971 का स्पष्ट उल्लंघन है।

आईटी अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता का उल्लंघन

वानखेड़े का यह भी आरोप है कि सीरीज़ की सामग्री सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करती है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से राष्ट्रीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

2 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग

समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में 2 करोड़ रुपये का मानहानि हर्जाना मांगा है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि यह राशि दी जाती है, तो इसे टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए दान किया जाएगा।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe