पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार जो लालू प्रसाद यादव का जमानत को लेकर कह रहे हैं तो उनको याद करनी चाहिए। जब यह सत्ता में थे तभी इन्होंने सीबीआई को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अन्य दस्तावेज का व्यवस्था करवाया था।
वहीं तेज प्रताप यादव के द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर कहा कि जिसको पार्टी में कोई महत्व नहीं देता है उसका नाम ही लेना छोड़ दिजिए। दरअसल, जाति जनगणना पर कहा कि हम लोगों ने जातीय जनगणना को लेकर शुरू से ही पक्षधर थे और आज भी पक्षधर हैं। जाति जनगणना सबके हितों के लिए है। जाति जनगणना को लेकर हमलोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने के लिए गए थे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट