एनजीटी के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां,दामोदर नदी से प्रत्येक दिन निकल रही है सैकड़ों ट्रैक्टर बालू पुलिस और खनन विभाग मौन
लूट की खुली छूट से बालू माफिया हो रहे मालामाल
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश के बाद झारखंड के नदियों से बालू के उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है। बावजूद इसके निरसा अनुमंडल के विभिन्न थाना एवं ओपी क्षेत्र में एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करते हुए सबकी सांठ गाँठ से धड़ल्ले से बालू का खनन एवं परिचालन जारी है.

ऐसा लगता है जैसे लूट की खुली छूट मिली हुई हो, बताते चलें कि निरसा विधानसभा क्षेत्र के दामोदर नदी के विभिन्न घाट के सीना को चीर कर बालू माफियाओं के द्वारा प्रत्येक दिन अवैध रूप से सैकड़ों ट्रैक्टर बालू की निकासी की जा रही है।
लूट की खुली छूट से बालू माफिया हो रहे मालामाल
अवैध रूप से बालू का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है इसके साथ ही कई जगह बालू का स्टॉक भी किया गया है।

धनबाद जिले के खनन विभाग भी कान में तेल डालकर सोया हुआ है। स्थानीय पुलिस एवं खनन विभाग के द्वारा इन बालू माफिया पर कार्रवाई नहीं करना कई सवालों को खड़ा करता है।
निरसा क्षेत्र के बराकर नदी घाट के पोलकेरा,मोराडीह, बेजरा,बारबिंदिया घाट,लोयाडिह,सिजुआ घाट सहित अन्य
थाना क्षेत्र में एनजीटी की रोक के बाद भी बालू घाटों पर अवैध खनन और परिवहन का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है।दिन दहाड़े बेखौप बालू तस्कर हाईवा,ट्रक,ट्रैक्टर के माध्यम से जिले कई जगह तक भेज रहे है बालू
Highlights

