पटना : आम आम आदमी (AAP) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज पटना पहुंचे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव है। चुनाव से पहले तमाम राजनीति दल तैयारियों में जुट गई है।
बिहार की 243 सीट पर कर रहे हैं तैयारी – संजय सिंह
आपको बता दे कि आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 243 सीट पर हमारी तैयारी है। प्रत्याशियों का भी चयन हो रहा है। इसके साथ ही साथ वोटर रिवीजन पर कहा कि इलेक्शन कमिशन बीजेपी का कठपुतली बनी हुई है। भाजपा जो कहती है, वहीं इलेक्शन कमिशन करता है। लेकिन बिहार की जनता देख रही है, चुनाव में सब कुछ दिखा देगी। संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मॉडल पर बिहार में भी चुनाव लड़ा जाएगा।
यह भी पढ़े : AAP बिहार के सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, सांसद संजय सिंह ने कहा ‘दिल्ली में भाजपाई बिहार…’
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights