Sunday, July 27, 2025

Related Posts

चौरसिया समाज में राजनीतिक चेतना बढ़ाने की जरूरत – संजीव चौरसिया

पटना : अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा दिल्ली की प्रदेश इकाई के नेतृत्व में चौरसिया समाज के सबसे महत्वपूर्ण ‘सामाजिक कार्यक्रम’ नागपचमी महापर्व सह चौरसिया दिवस का भव्य शुभारंभ पटना के विद्यापति भवन के सभागार में किया गया। जिसमें महासभा के नित्यानंद प्रसाद चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, आरके प्रसाद, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया, बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया और सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एनपी प्रियदर्शी ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस समारोह में पूरे बिहार के हजारों की संख्या में चौरसिया समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चौरसिया समाज में राजनीतिक चेतना बढ़ाने की जरूरत है। आबादी के अनुसार, समाज को टिकट मिलना चाहिए। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से चौरसिया समाज को अधिक से अधिक सीटे देने की अपील किया।

चौरसिया समाज में राजनीतिक चेतना बढ़ाने की जरूरत - संजीव चौरसिया

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने सरकार से नागपंचमी के दिन सरकारी अवकाश घोषित किये जाने की मांग की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से नागपंचमी के दिन सरकारी अवकाश घोषित किए जाने की मांग की। साथ ही सरकार से पान कृषकों की समस्या को दूर करने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश आदर्श चौरसिया सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चौरसिया समाज को नागवंशी माना जाता है और वे नागदेव को अपने कुलदेव के रूप में पूजते हैं।

आजादी के इतने वर्षों बाद भी चौरसिया समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सका – आदर्श चौरसिया सभा के प्रदेश अध्यक्ष

उन्होंने ये भी कहा कि आजादी के इतने वर्षों बाद भी चौरसिया समाज का पूर्ण विकास नहीं हो सका। आज भी लोग अपनी परंपरागत कार्य पान की खेती और व्यवसाय कर रहे हैं। जिसमें भी सरकार की ओर से जो मदद मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पाती है। जिसके वजह से चौरसिया समाज के लोग दूसरे तरह के धंधे करने को मजबूर हैं। जबकि हमारे समाज की आबादी करीब 20 लाख है जो बिहार में किसी की भी सरकार बनाने में महत्वपूर्ण साबित होती रही है। फिर भी सरकार में इस समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देती है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि हम सभी एकजुट हो और इस चुनाव में उसी को वोट करें जो हमारे समाज को उचित सम्मान दे। कार्यक्रम में रामजी प्रसाद चौरसिया, कुंज बिहारी लाल चौरसिया, अशोक कुमार नाग वंशी, मोहन कुमार चौरसिया, राम प्रकाश, दीपक चौरसिया, अनिरुद्ध प्रसाद मंडल, गुरुदेव प्रसाद गुप्ता, डॉ. ओम प्रकाश चौरसिया, सुरेश प्रसाद, बृजेश चौरसिया और राम नरेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में चौरसिया महासभा के अन्य सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े : पटना में फिर पोस्टरबाजी, RJD का सरकार पर बड़ा आरोप, लिखा- बिहार में 70 हजार का ‘महाघोटाला’?

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe