रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप
धनबाद: जिले के झरिया से पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की इच्छा मृत्यु के आवेदन को धनबाद कोर्ट के द्वारा खारिज करने के बाद धनबाद जेल प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को संजीव सिंह को कोलाकुसमा के एक निजी जांच घर लेकर पहुंची. जहां उनका अल्ट्रासाउंड और एमआरआई जांच किया गया. संजीव सिंह का इलाज धनबाद के SNMMCH (एसएनएमएमसीएच) में चल रहा है.
6 वर्षों से जेल में बंद है संजीव सिंह
22 मार्च ‘2017 को धनबाद के सरायढेला में यूपी के शूटरों के द्वारा शूटआउट की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित 4 लोग इस घटना में मारे गए थे. इस मामले में झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह को साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद से ही लगातार पिछले 6 वर्षों से जेल में बंद है. संजीव सिंह मृतक नीरज सिंह के चचेरे भाई हैं. यह मामला रह-रह कर सुर्खियां बटोरता है. कुछ महीने पहले पूर्व विधायक संजीव सिंह ने न्यायालय में पिटीशन देकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी. इसके बाद से यह मामला फिर एक बार चर्चा में आ गया. संजीव सिंह 11 जुलाई, 2023 को धनबाद जेल में अपने सेल में गिरकर चोटिल हो गए थे. उसके बाद उन्हें धनबाद के SNMMCH में भर्ती कराया गया था.
Highlights















