Saraikela : सरायकेला जिले के चांडिल में नवनिर्मित एनएच-32 बाईपास सड़क का केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने लोकार्पण किया। हालांकि इस लोकार्पण समारोह ने विकास की उम्मीदों के साथ-साथ राजनीतिक गुटबाजी और नाराज़गी की तस्वीर भी पेश की। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपाइयों के बीच केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के स्वागत को लेकर अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ गई।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता अलग-अलग मंचों पर बंटे नजर आए, जिससे पार्टी की आंतरिक फूट उजागर हो गई। कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सूचना समय पर न मिलने और तैयारी में जल्दबाज़ी की बात कहते हुए असंतोष जताया।
Saraikela : चांडिल बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए बाईपास सड़क की सौगात
वहीं दूसरी ओर, चांडिल बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए यह बाईपास सड़क राहत की सौगात लेकर आई है, जो लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे थे। लेकिन इसके साथ ही पुराने मुद्दे भी मंच से गायब नहीं रहे। टाटा-रांची टोल रोड, चिलगु पुल और कांड्रा मार्ग की जर्जर हालत को लेकर मंत्री से जवाब मांगा गया। खासतौर पर चिलगु पुल को लेकर दिए गए 15 दिनों के पुराने वादे की याद दिलाए जाने पर मंत्री ने दिसंबर तक समाधान का भरोसा दिलाकर फिलहाल गेंद फिर से समय के पाले में डाल दी।

सड़क सुरक्षा को लेकर स्थानीय संगठनों ने भालुकोचा, बीएसएनएल कार्यालय और शिशुमंदिर स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर, बैरिकेडिंग और अंडरपास की मांग की, जिसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। कार्यक्रम में जेएमएम विधायक की मौजूदगी और आजसू सहित विभिन्न दलों के झंडों की उपस्थिति ने आगामी सियासी समीकरणों को लेकर चर्चाओं का नया दौर शुरू कर दिया है।
Highlights