Sarath Breaking : देवघर जिले के मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित पथरोल थाना क्षेत्र के माझीडिह गांव में भारतीय स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक को अज्ञात लुटेरे द्वारा गोली मारकर फरार हो गया। घटना में सीएसपी संचालक निरज कुमार भोक्ता बुरी तरह से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है।
Highlights
ये भी पढे़ं- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन ने वरीय पदाधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक…

Sarath Breaking : 2 बाइक पर सवार होकर आए 6 नकाबपोश बदमाश
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दिन के करीब तीन बजे दो बाइक पर 6 नकाबपोश बदमाश सीएसपी को लूटने आये। सीएसपी संचालक मांझीडिह गांव निवासी निरज कुमार भोक्ता द्वारा विरोध करने पर उनके उपर पिस्तौल से गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद लूटेरे वहां से फरार हो गये।
ये भी पढे़ं- Bokaro Accident : विपरीत दिशा में निकली ट्रक ने रेलवे कर्मी को मारी टक्कर, गंभीर…
गोली सीएसपी संचालक के जंघा में लगने से वे जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सून कर अगल बगल एवं उनके परिजन लोग घटना स्थल पर पहुंच कर आनन-फानन में घायल को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
सारठ से हरे कृष्ण मिश्र की रिपोर्ट