हजारीबागः हज़ारीबाग में आज आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम जिले के इचाक प्रखंड बोधीबागी मैदान में आयोजित की गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावे मंच पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, विधायक अमित यादव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री आलमगीर आलम, दर्जा प्राप्त मंत्री फागू बेसरा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- अवैध कोयला माइनिंग के खिलाफ ग्रामीण उतरे सड़क पर
कार्यक्रम में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से ग्रामीणों को जोड़ा भी गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को ऑन द स्पाॅट जोड़ा गया तथा आपत्तियों को दूर किया गया।