Jamshedpur : जमशेदपुर विधायक सरयू राय पर रांची में हुए एफआईआर मामले पर विधायक सरयू राय ने प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफतौर कहा कि यह नया मामला नहीं है। इसे लेकर मेरे खिलाफ यह 5वीं बार इस मामले में मुकदमा हो चुका है।
सबसे पहले बीजेपी नेता अभय सिंह ने इस मामले को उठाया था, मगर मामला गलत साबित हो गया। उसके बाद भी दो लोगों ने इस मामले को उठाया था। उस समय मैं सीबीआई से भी इस मामले में जाँच करने की मांग की थी। उस समय भी इस मामले में मुझे क्लीन चिट मिल चुका है।
Jamshedpur : मामला पहले भी गलत साबित हुआ था इस बार भी होगा
अब 5वीं बार मंत्री बन्ना गुप्ता के कहने पर रांची के एक अपराधी प्रवृति के एक मनोज सिंह है जिन्होंने मुझ पर फिर से पुराने ही मामले में एफआईआर करवाया है। उन्होंने कहा कि इस पत्रिका का मामला उस समय भी गलत साबित हुआ था, इस बार भी यह मामला गलत ही साबित होगा।
ये भी पढ़ें- Champai Soren ने खोला मोर्चा-आजाद भारत में जितनी भी गोलीकांड हुए सभी में कांग्रेस का हाथ…
विधायक ने कहा कि अब मीडिया को भी अनेलाइसिस करने की जरूरत है, पहले भी यह मामला चार बार गलत साबित हो चुका है, तो फिर से 5वीं बार इसी मामले को लेकर उजागर करने की क्या अवश्यकता है।
लाला जबीन की रिपोर्ट—
Highlights

