Saturday, July 26, 2025

Related Posts

SSB के साथ मिल कर विद्यालय के छात्रों ने किया पौधारोपण, बच्चों में…

पटना: राजधानी पटना में स्थित निजी विद्यालय प्राकृतिक स्कूल शिवाला में SSB ने स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण किया। इस दौरान SSB के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल पॉल भी मौजूद रहे और उन्होंने बच्चों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया और बढ़ चढ़ कर पौधारोपण में भाग लिया। पौधरोपण कार्यक्रम में SSB के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल पॉल के साथ सुजीत कुमार, राम सिंह, कमल सरकार, नागेन्द्र कुमार यादव, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सयेद समायल अहमद, विद्यालय की प्राचार्या मौसुमी महापात्रा सिंह, और उप प्राचार्या पूजा कुमारी भी मौजूद थे।

इस दौरान SSB के सब इंस्पेक्टर धर्मपाल पॉल ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि प्रकृति के संरक्षण की दिशा में बच्चे भी बढचढ कर भाग ले रहे हैं। हम खुश हैं कि इस विद्यालय ने हमें यह मौका दिया कि हम प्रकृति के संरक्षण के लिए यहां पौधारोपण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – घर में घुसने से मना किया तो पड़ोसी ने…, अस्पताल में भर्ती…

विद्यालय के संस्थापक निदेशक डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रकृति अगर स्वच्छ है तो ही हम स्वस्थ रह सकते हैं इसलिए आज हमने बच्चों में भी प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में हमारा सहयोग एसएसबी कर रहा है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  शराबबंदी वाले बिहार में शराब पार्टी और गोलीबारी, एक की मौत फिर…

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe