Monday, September 29, 2025

Related Posts

माफियाओं पर शिकंजा: पुलिस ने अवैध बालू के साथ 7 हाइवा किया जब्त

सरायकेला : कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के निर्देश पर सरायकेला जिला के चांडिल पुलिस निरीक्षक एवं चौका थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एक विशेष अभियान के तहत एनएच 33 झाबरी में छापेमारी कर 7 हाइवा ट्रक में लदे अवैध बालू को जब्त किया. बालू माफिया बिना नम्बर के हाइवा ट्रक अवैध बालू ढुलाई कर रहे थे. तथा कुछ वाहनों में नम्बर भी साफ-साफ नहीं दिख रहा था. उसके बावजूद घात लगाकर बैठी पुलिस टीम ने सभी को रंगे हाथ पकड़ लिया है.

माफियाओं पर शिकंजा

पकड़े गए वाहनों में JH 05 CF 0396, JH 05 BG7940, OD 23 L -4696, JH09AT- 9908, JH02AR- 9635, JH 05 BJ – 7063 एवं एक बिना नम्बर का अवैध बालू लोड हाईवा ट्रक को भी पुलिस ने जब्त किया है. किसी भी वाहनों पर बालू का चालान नहीं है. सभी हाइवा ट्रक में अवैध बालू लदा है. जहां एक ओर हाइवा ट्रक के मालिक प्रतिदिन करोड़पति बन रहे हैं, वहीं सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

रिपोर्ट: बीरेंद्र

नवादा: बालू माफियाओं को खाकी का खौफ नहीं, पुलिस टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए अवैध बालू लदे ट्रैक्टर

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe