सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SDM-ASP ने दुकानदारों व व्यापारियों के साथ की बैठक

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर SDM-ASP ने दुकानदारों व व्यापारियों के साथ की बैठक

नौबतपुर : बीते 11 फरवरी की रात नौबतपुर बाजार में रंगदारी के वर्चस्व को लेकर दो दुकानदारों को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। हालांकि इस मामले में पटना पुलिस ने दो अपराधी को हथियार और गोली के साथ तो गिरफ्तार कर लिया मामले का उद्वेदन भी कर लिया गया। लेकिन अभी भी नौबतपुर बाजार के स्थानीय दुकानदार और व्यवसाय में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।

जिसको लेकर गुरुवार को नौबतपुर थाना परिसर में दानापुर एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह, फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग और स्थानीय पदाधिकारी के साथ नौबतपुर बाजार और आसपास के तमाम दुकानदार और व्यवसाय वर्ग के लोगो के साथ बैठक किया। जहां बैठक में बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सुझाव और चर्चा भी की गई। वहीं बैठक को लेकर फुलवारी एएसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि बीते दिनों जिस तरह से नौबतपुर बाजार में दो दुकानदारों को रंगदारी के वर्चस्व को लेकर गोली मारी गई थी।

हालांकि इस मामले में पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है और दो अपराधियों गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दुकानदारों में अभी भी डर है। जिसको लेकर बैठक की गई। बैठक में दुकानदारों ने भी कई सुझाव और कई बातें बताई हैं। जहां पुलिस की गस्ती की टीम हो या पिछले चार से पांच सालों पहले शुरू हुआ। पुलिस पिकेट को फिर से चालू करने को लेकर सुझाव लिया गया है। जिसको लेकर इस पर काम किया जाएगा।

साथ ही एएसपी ने कहा कि अगर रंगदारी से जुड़ा मामला सामने आता है तो तुरंत थाने को सूचना दें। पर वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना दें। पुलिस इसके विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और हमारा मुहिम भी यही है। अपराध और रंगदारी मुक्त बिहार और शांतिपूर्ण वातावरण में व्यापारी अपना व्यापार करें। इस मौके पर नौबतपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, एसआई रवि रंजन कुमार बीडीओ राहुल राज और सीओ बिजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: