तीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज
निरसा (धनबाद) : निरसा एसडीपीओ पीताम्बर सिंह खैरवार के नेतृत्व में निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने अवैध कोल डिपो में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 41 टन अवैध कोयला को जब्त किया. वहीं एक वजन करने वाला कांटा और एक सीढ़ी जब्त की. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाते हुए अवैध कोल तस्कर भाग खड़े हुए. लेकिन पुलिस ने गोपनीय सूत्रों की मदद से तीन लोगों मख्खू सिंह उनके पुत्र बबलू सिंह एवं एक अन्य मजनू बाउरी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत बबलू सिंह के भट्ठा के निकट हुई.
निरसा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि जैसे ही उन्हें गुप्त सूचना मिली कि खास निरसा स्थित कोयला व्यवसायी बबलू सिंह के भट्ठा के नजदीक में अवैध डिपो बनाकर अवैध कोयला इकट्ठा किया गया है. और गाड़ी में अवैध कोयले को लोड कर बाहर भेजने की योजना बनाई जा रही है. हमने बिना देरी किए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की. जिसमें सफलता हाथ लगी. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर भाग खड़े हुए, लेकिन तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. अवैध कोयला तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा.
रिपोर्ट: संदीप