Bokaro: बड़ी खबर बेरमो से है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिल रही है। इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाबलों का सर्च अभियान जारी है।
Bokaro: मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे जाने की सूचना
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इसमें 8 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है।
बता दें कि, झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षाबलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन चल रहा है। इसी अभियान के तहत बेरमो में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षबलों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है।
Bokaro: पुसिस और सुरक्षबलों का संयुक्त अभियान
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने ऑटोमेटिक हथियार एके-47, एसएलआर जैसे हथियार और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किये हैं। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद झारखंड पुलिस, CRPF, JJ ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों के ठिकाने में दबिश देकर 8 नक्सलियों को मार गिराया है।
Highlights