रांची: एनडीए गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटा हुआ है, और जल्द ही सीटों के बंटवारे का ऐलान होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, अगले 48 घंटों के भीतर एनडीए द्वारा सीट शेयरिंग की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
यह घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की जाएगी, जिसमें बीजेपी के चुनाव प्रभारी हेमंता विश्व शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस बार बीजेपी, जदयू और अन्य सहयोगी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी मुख्य रूप से संसदीय सीटों पर अपनी दावेदारी करेगी, जबकि शेष सीटें गठबंधन के अन्य दलों को दी जाएंगी। आजसू को सात से नौ सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है, जबकि जदयू को तीन से चार सीटें दी जा सकती हैं। हालांकि, आजसू के नेताओं का दावा है कि उन्हें 11 सीटें मिल चुकी हैं, लेकिन बीजेपी सूत्र इसे सिंगल डिजिट तक सीमित बता रहे हैं।
जदयू के लिए जमशेदपुर पश्चिम और तमाड़ सीटें संभावित मानी जा रही हैं, जबकि लोजपा की ओर से भी झारखंड में एक सीट पर दावेदारी की जा रही है। लोजपा अपने चुनावी प्रभाव को दर्शाने के लिए कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए का यह सीट शेयरिंग फार्मूला आगामी विधानसभा चुनावों में किस प्रकार से प्रभावी होता है और इसके परिणाम गठबंधन के लिए किस तरह के होते हैं।