गोपालगंज थावे मंदिर में लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, एनकाउंटर में लगी पुलिस की गोली
गोपालगंज : जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना के खुलासे की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत रिकी टोला के पास छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी के दौरान अपराधी ने किया था फायरिंग
छापेमारी के दौरान आरोपी इजमामुल आलम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे काबू में कर लिया गया। घायल अवस्था में आरोपी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मां दुर्गा के मुकुट के कुछ हिस्से बरामद, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी के पास से मां दुर्गा के मुकुट के कुछ हिस्से और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकारोक्ति बयान देते हुए चोरी में शामिल पूरी गैंग, वारदात की साजिश और आभूषणों से जुड़ी अहम जानकारियां पुलिस को दी हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के बयान के आधार पर अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष आभूषणों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले के पूर्ण उद्भेदन का दावा किया है।
मंदिर में चोरी की घटना से भक्तों में चिंता का माहौल
उल्लेखनीय है कि थावे दुर्गा मंदिर में हुई चोरी की घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश और चिंता का माहौल था। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights

