ग्रामीण विकास विभाग के सचिव व जिला पदाधिकारी ने नगमां पंचायत मुख्यालय में कचरा प्रबंधन भवन का किया उद्घाटन

अरवल : बिहार सरकार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन सर्वण कुमार एवं जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने नगमां पंचायत मुख्यालय में मनरेगा योजना से निर्मित कचरा प्रबंधन भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। उनके साथ विकास आयुक्त रविन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। जैसे ही अधिकारियों ने नगमां पंचायत मुख्यालय पहुंचे मुखिया तपेश्वर चौधरी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह एवं सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार ने पिपल के वृक्ष लागाकर उपस्थित आम जनों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उसके बाद कचरा प्रबंधन भवन का फिता काटकर विधिवत् उद्घाटन किया। मौके पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने कही कि लोहिया स्वच्छता अभियान फेज-2 के तहत कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण किया गया है। अब सफाई कर्मियों को कचरा को डम्पिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी करपी, पंचायती राज पदाधिकारी करपी, मुखिया तपेश्वर चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार और रोजगार सेवक राजीव कुमार के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

विनय कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: