नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के बालापार मुसहरी के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के गदाईपुर गांव निवासी तपेश्वर साव का पुत्र मुकेश शव के रूप में हुई है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है।इधर मौत की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि बालापर मुसहरी के पास शव मिलना है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि मौत कैसे हुई है वो अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा की मौत कैसे हुई है।
यह भी पढ़े : दूध के विवाद को लेकर पुत्र ने अपने पिता को कुदाल से काटकर की हत्या
यह भी देखें :
अवनीश कुमार की रिपोर्ट