गिरिडीह : गिरिडीह गावां प्रखंड के अंतर्गत स्थित नगवां पंचायत क्षेत्र में, दुखद घटना घटी है जिसमें सात मवेशियों की मौके पर मृत्यु हो गई, और तीन महिलाएं घायल हुईं।
इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक मवेशियों और घायल महिलाएं अपने घर के पास थे, जब बिजली के तार मवेशियों पर गिर गया जिस से सभी मवेशियों की मौके पर मौत हो गई है जबकी मवेशियों को बचाने के लिए गयी महिलाए भी घायल हो गये यह घटना बुधवार की रात के लगभग 12:30 बजे हुई, जब एक 440 वोल्ट का तार मृतकों के ऊपर गिर गया।
तार के गिरने के बाद, मृतकों के द्वारा आवाज की गई, जिसके बाद फुलवा देवी, मन्नो देवी, और रविता देवी तुरंत घर से बाहर निकली और तार के चपेट में आकर घायल हो गईं। तीनों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्राप्त है, जहां उनका उपचार जारी है।