नवादा : नवादा जिले में गुरुवार की बीते रात नवादा पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर में श्रवण यादव के मकान में कुछ लोग नाबालिग लड़की से अवैध देह व्यापार का कारोबार कराया जा रहा हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा सदर एसडीपीओ-1 हुलास कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष संग अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मियों का एक छापामारी टीम गठित किया गया।
बताए जगह पर छापेमारी कर वहां पर कुल 4 पुरुष व 2 नाबालिग लड़की पाए गए – पुलिस
आपको बता दें कि टीम द्वारा बताए जगह पर छापेमारी कर वहां पर कुल चार पुरुष एवं दो नाबालिग लड़की पाए गए। दोनों नाबालिग लड़की से महिला पदाधिकारी द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि उनलोगों से जबरदस्ती देह व्यापार कराया जाता है। जिसके एवज में उन्हें कुछ पैसे भी दिए जाते हैं। उनलोगों का नाम पता पूछने के उपरांत उक्त जगह की विधिवत तलाशी ली गई एवं तलाशी के क्रम में मिले साक्ष्य को विधिवत जब्त किया गया।

दोनों पीड़ित नाबालिग लड़की को महिला अभिरक्षा में लेकर व वहां पकड़ाए 4 पुरुष को थाना लेकर आया गया
दोनों पीड़ित नाबालिग लड़की को महिला अभिरक्षा में लेकर एवं वहां पकड़ाए 04 पुरुष को थाना लेकर आया गया एवं सघन पूछताछ की गई। अपने स्वीकारोक्ति बयान में उनके द्वारा गया कि उनलोगों द्वारा देह व्यापार का धंधा किया जा रहा था। पूछताछ उपरांत सभी को न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

गिरफ्तार अभियुक्त की विस्तृत जानकारी
नवादा पुलिस ने रौशन कुमार उर्फ साहेब कुमार उर्फ लंगड़ा (24 वर्ष), गुलशन कुमार (25 वर्ष), तनु कुमार (27 वर्ष) और प्रियांशु कुमार (22 वर्ष) को पकड़ा है। साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया है। जिसमें एंड्रॉयड मोबाइल (3), कीपैड मोबाइल (3), आधार कार्ड (1), सिम कार्ड, कंडोम (4 पैकेट), दवा (1 पत्ता), सिगरेट (2 डब्बा), माचिस (1 डब्बा), पेटीएम स्कैनर मशीन (1), पेटीएम बॉक्स (1) और 10,820 रुपए नगद भी पुलिस ने बरामद किया है।
यह भी पढ़े : जश्न के बीच मातम, गणतंत्र दिवस की झांकी में लगी आग, पांच बच्चे झुलसे स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights


