शाहनवाज ने कहा- बिहार में धीमी गति से हो रहा है विकास

जहानाबाद : जहानाबाद में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन आज गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले में पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार की विकास थम गई है और धीमी गति से विकास हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिंदू और मुस्लिम के लिए सरकारी विद्यालय में अलग छुट्टी निर्धारित की जा रही है। यह सरकार हिंदू मुस्लिम को बांटना चाहती है लेकिन हमलोग कदापि ऐसा नहीं होने देंगे।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार द्वारा मोदी मैजिक को समाप्त करने के सवाल पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मोदी मैजिक कोई नहीं समाप्त नहीं कर सकता है। जब उनसे पूछा गया कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की चुनाव बीजेपी हार रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है हम सभी राज्यों में चुनाव जीत रहे हैं। लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में काफी अंतर होता है। इसके पूर्व चुनाव में हम तीन राज्य में चुनाव हार चुके थे लेकिन उसके बाद भी लोकसभा में भारी बहुमत से चुनाव जीते थे।

उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्व के चुनाव में 40 में से 39 सीट जीतने का काम किए हैं। 2024 के चुनाव में फिर हम लोग 40 में 40 सीट जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार शिक्षकों पर अनेक तरह के फैसला लिया किया जा रहा है। लेकिन शिक्षा की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। विद्यालय में कहीं बैठने के लिए बेंच नहीं है तो कहीं कुर्सी नहीं है तो कहीं विद्यालय जर्जर हालत में है। लेकिन शिक्षकों पर सरकार ने कानून प्रतिदिन लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार बिहार को कई साल पीछे ले जा रही है।

गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: