समस्तीपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा की हुई जीत को लेकर समस्तीपुर में लोजपा (रामविलास) के सांसद शांभवी चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली में भाजपा की हुई जीत के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। वहीं शांभवी ने विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और उनके विरोध करने से कुछ नहीं होगा। वहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लालू यादव के कहने से उनके बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।
यह भी पढ़े : Delhi के नतीजों में भाजपा को नई संजीवनी दे गई कांग्रेस की आहुति और डूब गई AAP
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट