Shameful : वार्डेन की छात्रों को खुली धमकी, खाने में कीड़ा मिलाकर खिलाऊंगी…

Shameful

Shameful

Latehar : झारखंड के लातेहार में एक स्कूल में वार्डन के द्वारा छात्रों को खाने में कीड़ा मिलाकर खिलाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही वार्डन ने स्कूल का मेस भी बंद करने की धमकी दी है। इसमें छात्रों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने वार्डन की शिकायत डीईओ से की थी।

ये भी पढ़ें-Jhariya : सफाईकर्मी की मौत के बाद परिजनों का हंगामा….

दरअसल पूरा मामला लातेहार के महुआटांड़ स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की है। यहां छात्रों को खाने में दिये जाने वाले आटे और चावल में कीड़ा मिला। जिसके बाद स्कूल निरीक्षण पर आए जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी के पास छात्राओं ने इसकी शिकायत की।

डीईओ ने लगाई थी फटकार

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने वार्डन को बुलाकर खूब फटकार लगाई थी। जिसके बाद वार्डन ने गुस्से में लाल छात्राओं को मैदान में खड़ा किया और पूछने लगी कि किसने घटना की शिकायत की। इसपर सभी छात्राओं ने एक साथ एक स्वर में जवाब दिया कि सभी ने शिकायत की थी।

22Scope News

ये भी पढ़ें-Amazing : यहां एक्सलरेटर का ही हो गया अंतिम संस्कार…. 

जिसके बाद गुस्से से बौखलाई वार्डन ने छात्रों को खाने में रोड से कीड़ा लाकर भोजन में खिलाकर धमकी दी। उसके साथ ही उन्होंने स्कूल की मेस भी बंद कराने की धमकी दी है।

 

Share with family and friends: