मोतिहारी : मोतिहारी के रामगढ़वा बैरिया पंचायत के आर्यानगर में रमजान का तराबीह नमाज पढ़कर घर लौट रहे शेख नुरेन की रविवार की देर रात में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना जांच की हैं। प्रथम दृष्टया में आपसी दुश्मनी में हत्या होने की बात बताई जा रही है। वहीं बताया जाता है कि मृतक जमीन के कारोबार से जुड़ा हुआ व्यक्ति है और पैसे के लेनदेन और आपसी रंजिश में गोली मारने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस के पहुचते ही गाव वालों ने पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई है। वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटनास्थल पर जाकर परिजनों ने मुलाकात की और कहा कि मामलेकी जांच की जा रही है। एसपी ने कहा कि मृतक का क्रिमनल हिस्ट्री भी है।
यह भी पढ़े : गुप्त सूचना पर छापेमारी, अवैध सामान के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट